नवादा : दुर्गा पूजा पर्व को ले जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों पर ड्रॉपगेट और ट्रॉली लगाई जाएगी तथा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
धर्मशीला मोड़, के० एल० एस० कॉलेज (3 नं. गुमटी) के पास, मस्तानगंज पेट्रोल पंप के पहले, सद्भावना चौक, गोंदापुर (बाबा का ढाबा) के पास, लोहानीबिगहा मोड़ और बुधौल बस स्टैंड पर 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक दोपहिया, तिपहिया एवं बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
पकरीबरावां और जमुई की ओर जाने वाले वाहन अतौआ मोड़ और कादिरगंज होते हुए संचालित होंगे, जबकि जमुई एवं पकरीबरावां मार्ग से आने वाले वाहनों को बागी बरडीहा मोड़ से बिहारशरीफ और पटना की ओर भेजा जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। “आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, हम सब मिलकर इस दुर्गा पूजा को श्रद्धा, उल्लास और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ संपन्न करें।”
भईया जी की रिपोर्ट