नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी से उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में लग्जरी कार को जब्त किया। जब्त कार में बने गुप्त तहखानों से 153 बोतल कुल 74 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत रहुई थाना क्षेत्र के नंदन पासवान के पुत्र सुग्रीव पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह दो-तीन बार पूर्व में भी शराब की खेप ले जा चुका था। इस बार वह दुर्गा पूजा में शराब बेचकर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शराबबंदी कानून को अक्षरसः पालन करने एवं दशहरा पूजा को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह झारखंड से बिहार शरीफ जा रहे होंडा सिटी नामक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में कार के सीट एवं डैशबोर्ड में बने गुप्त तहखानों से रॉयल स्टेग 750 एमएल का 65 बोतल, 375 एमएल का 48 बोतल एवं 180 एमएल का 40 बोतल शराब बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न दो यात्री बसों में सवार तीन लोगों के पास से विदेशी शराब, बियर एवं चुलाई शराब बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के नरेंद्र प्रसाद, शेखपुरा जिले के विपिन कुमार एवं झारखंड रांची के रवि कुमार सोनी शामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब व लग्जरी कार के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार, एएसआई सुजीत कुमार, एएसआई दीपक कुमार शर्मा एवं एएसआई मो. साबिर के अलावा गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट