नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय के सभागार में ट्रस्ट के द्वारा नियुक्त एससी/एसटी सेवादारों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद ने की जबकि संचालन क्षेत्रीय कार्यकारी पदाधिकारी शंभू विश्वकर्मा ने किया। मौके पर सदर विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, फील्ड वर्कर्स समेत सैकड़ों सेवादार उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद ने राज कृष्णा ट्रस्ट के क्रियाकलापों, सेवा कार्यों, उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं को अधिकृत और निर्धारित पात्रता वाले लाभुकों तक बिना किसी भ्रष्टाचार के शतप्रतिशत पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा दो वर्ष पूर्व बनाए गए भवन सन्निर्माण मजदूर कार्ड का अनावरण कर लाभुकों के बीच वितरित करने का आदेश अपने कार्यकर्ताओं को दिया । इसी के साथ साढ़े तीन सौ लेबर कार्डधारियों को बिहार सरकार द्वारा पोशाक राशि के रूप में प्राप्त पांच पांच हजार रुपए पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और इस सेवा कार्य के लिए ट्रस्ट के सभी अधिकारियों को बधाई दी।
सेवादार समिति की बैठक में पिछले महीने बिहार सरकार द्वारा चलाया गया डॉ अंबेडकर समग्र सेवा शिविर के लंबित योजनाओं पर चर्चा की गई और संकल्प लिया गया कि सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारियों पर दबाव डालकर सभी लंबित कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इसके लिए उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि इन गरीब गुरबों की मदद किया जाय। जनप्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिया कि इस संबंध में आवश्यक पत्राचार एवं विभागीय मुलाकात के माध्यम से लंबित योजनाओं को पूरा किया जाएगा। बैठक को अनिल प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार अकेला, अरुण सिन्हा, नंदकिशोर बाजपेई इत्यादि ने भी संबोधित किया जबकि दर्जनों सेवादारों ने बैठक में अपने अपने गांव टोलों की समस्याएं रखी।
भईया जी की रिपोर्ट