नवादा : पोती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना 65 वर्षीय दादा को महंगा पड़ा। उन्हें अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। आरोपी ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। वैसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक फरार होने में सफल रहा। मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरांवा गांव की है। मृतक कामेश्वर मांझी की पोती अपनी बुआ के साथ नवादा गयी थी। देर रात करीब दस बजे घर वापस लौट रही थी।
घर पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही इंदल मांझी ने हाथ पकड़ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। किसी प्रकार दोनों बचते बचाते घर पहुंच परिवार वालों को सूचना दी। मृतक आरोपी के घर पहुंच नाराजगी जताई। इस क्रम में इंदल अपने एक अन्य साथी के साथ लाठी डंडे से पिटाई आरंभ दी। पिटाई से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना 112 को दी गयी। मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट