नवादा : जिले में आमतौर पर ठंड के मौसम में सोने चांदी की दुकानों में चोरी की घटनाएं होती थी। लेकिन अब कभी भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ का सामने आया है। फतेहपुर मोड़ पर बहुचर्चित नेता ललन सिंह के मार्केट में पूजा ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया। चोर पीछे से सीढ़ी के सहारे चढ़कर गोदरेज काट तकरीबन दस लाख रुपए मूल्य से अधिक के नकदी व आभूषण ले जाने में सफल रहे।
दुकान संचालक शिवांक कुमार वर्मा को चोरी की सूचना सुबह मिली। संचालक के अनुसार फिलहाल सही आकलन नहीं किया जा सका है लेकिन दस लाख रुपए मूल्य से अधिक की चोरी हुई है। फतेहपुर मोड़ पर चोरी की यह सबसे बड़ी घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। सूचना पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों को दी गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट