नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के महुडर पंचायत के दनियां गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है, जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग ईमानदारी और जिम्मेदारी से करे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल शासन प्रणाली नहीं, बल्कि जनता की शक्ति का प्रतीक है, इसलिए सभी का इस महापर्व में भाग लेना आवश्यक है।ग्रामीणों ने इस दौरान सड़कों की जर्जर स्थिति सहित स्थानीय समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इस दिशा में गंभीर है और सड़क निर्माण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करें। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस बार मतदान पचम्बा के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय दनिया में ही कराया जाएगा, मतदान केंद्र को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और भयमुक्त वातावरण में मतदान करें। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, एसडीपीओ पकरीबरावां, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौआकोल, अंचल अधिकारी, शेखोदेवरा आश्रम के प्रधानमंत्री, थाना प्रभारी, मुखिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट