नवादा : सिरदला ब्यापार मंडल अध्यक्ष जय राम यादव निवासी बबनी नगवां द्वारा संचालित पी डी एस दुकान की अनुज्ञप्ति को रजौली एस डी ओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने रद्द कर दिया हैं। सूचना विक्रेता समेत संबंधित अधिकारियों को दी गयी है। बता दें चार दिन पूर्व रजौली एस डी ओ ने जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की थी जिसमें भारी अनियमिता पायी गरयी थी। यहां तक कि जय राम यादव के पुत्र द्वारा एस डी ओ के समक्ष पाश मशीन दिखाने में काफी विलम्ब किया था। उपरोक्त जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने दी है।
पूर्व में उपरोक्त दुकान पर एक और पी डी एस दुकान टैग किया था। उक्त लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में आनाकानी की जा रही थी। इस प्रकार सहकारिता से जुड़े रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पश्चिम समेत दो अनुज्ञप्तियों को बगैर किसी प्रकार का सफाई का मौका दिये एकबार रद्द किये जाने से सहकारिता से जुड़े विक्रेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट