नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। दुर्गा पूजा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी शांति समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त किया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी शांति समिति के सहयोग से पूर्व के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया गया। दुर्गा पूजा भी सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को पंडालों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी।
आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र किसी भी पूजा पंडाल में राजनीतिक स्लोगन, चिन्ह, कार्टून तथा नारा आदि लगाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसा करने पर संबंधित पूजा समिति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन समय पर कर लें। सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को शर्तों के अधीन कार्य करना होगा। बिना लाइसेंस के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। सरकार के मानक का संचालन करना अनिवार्य होगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा तथा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। सभी पूजा समिति पंडालों में इमर्जेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के अवसर पर काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेले में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आती है।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों की जेब में पूरा पता और मोबाइल नंबर लिखकर डालना न भूलें। इससे यदि कोई बच्चा व वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो जिला प्रशासन उनके मोबाइल नंबर और पते के माध्यम से उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा। इस बार जिला प्रशासन प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पर्ची उपलब्ध करायेगा, ताकि जो अभिभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों की जेब में पर्ची डालना भूल गये हों, वे दंडाधिकारी से पर्ची प्राप्त कर पूरा पता एवं मोबाइल नंबर डालना सुनिश्चित करेंगे।
भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वाले एवं अश्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई, रोशनी, चलंत शौचालय तथा अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को झूलते हुए तारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सभी शांति समिति के सदस्यों से कहा कि अगर कोई पूजा पंडाल हाईवे या रेलवे लाइन के किनारे है तो उसका समय पर सूचना देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। प्रतिमा विसर्जन से संबंधित उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को कृत्रिम तालाब का निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिमा का विसर्जन चिन्हित कृत्रिम तालाब में ही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। संवेदनशील स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेले में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके साथ ही ड्रोन, वीडियोग्राफी आदि के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। बाइकर्स पर पैनी नजर रहेगी, जिसके लिए स्पेशल ड्राइव चलायी जायेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर अमित अनुराग ने कहा कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल अंतर्गत 144 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा बताया गया कि रजौली अनुमंडल अंतर्गत 97 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है। इस तरह जिले में कुल 241 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है।
सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा पंडाल में दो प्रवेश द्वार एवं दो निकास द्वार रहेंगे, जिसमें पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी। साथ ही प्रत्येक पूजा पंडाल पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें, पूजा समिति के आयोजकों एवं पदाधिकारियों का नम्बर की सूची पूजा पंडाल में चिपकाई जायेगी तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बालू, पानी आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति के लिए सूचना पूर्व ही देनी होगी। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली, स्थापना शाखा प्रभारी तथा प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट