-मंत्री नीतीन नवीन व सांसद ठाकुर ने किया भूमि पूजन
नवादा : नगर के नवादा- कादिरगंज पथ को जल्द जाम से मुक्ति मिलेगी। ऐसा आरओबी निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से संभव हो सकेगा। मंत्री नीतीन नवीन व सांसद विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से आरओबी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। आरओबी निर्माण काली मंदिर से आरंभ होकर पुरानी जेल रोड (हटिया तक) यानी प्रजातंत्र चौक से कुछ दूर पूरब तक किया जाना है।
निर्माण कार्य दो वर्षों में पूरा किया जाना है। ऐसे में फ्लाय ओवर का मांग आरंभ हो गया है। फ्लाय ओवर नहीं बनने से अस्पताल रोड का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। फिर सदर अस्पताल तक पहुंच पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पायेगा। बुद्धिजीवियों व व्यवसायियों ने मंत्री व सांसद को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है।
भईया जी की रिपोर्ट