नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गढ़ दिबौर गांव के खेत से भाग रहे बोलेनो कार से अहले सुबह उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि, अंधेरे और जंगली रास्तों का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से जांच चौकी एवं आसपास के क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दुर्गा पूजा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि देर रात्रि गुप्त सूचना मिली कि गढ़ दिबौर गांव के तरफ से नदी से होकर पैदल लोगों द्वारा शराब की खेप रजौली ले जाया जाने वाला है। सूचना को लेकर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के साथ उत्पाद बलों को अग्रेतर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान एक बोलेनो कार संख्या-जेएच-05बीक्यू/1964 पर सवार लोगों द्वारा पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसका पीछा किए जाने पर, कुछ लोग कार को खेत में खड़ी कर भाग गए।
कार की तलाशी लिए जाने पर कार में रखे प्लास्टिक के 10 बोरे में बंद 198 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 92 लीटर है। बरामद शराब में 375 एमएल रॉयल स्टेज का 96 बोतल, आइकॉनिक 30 बोतल, बी-7 24 बोतल, 750 एमएल रॉयल स्टेज का 36 बोतल तथा इंपीरियल ब्लू 12 बोतल शामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावा कार मालिक समेत तीन शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों में हरदिया सेक्टर-ए निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार, चितरकोली निवासी स्व गनौरी यादव के पुत्र मनीष कुमार तथा गढ़ दिबौर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मंटू कुमार शामिल है। दूसरी ओर झारखंड की ओर से पटना जा रही बस पर सवार कैंटीन से 22 बोतल शराब लेकर अपने घर जा रहे सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के बाकुलम निवासी मन बहादुर के पुत्र भीम बहादुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार सेना के जवान ने बताया कि वह अपने घर पार्टी के लिए शराब लेकर जा रहे थे। कहा गया कि उन्हें पता था कि बिहार में शराब बंदी है, किंतु सेना के लिए भी छूट नहीं है, इसकी जानकारी नहीं थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार सेना जवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार जवान को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मौके पर उत्पाद एएसआई सुजीत कुमार तथा एएसआई धर्मेंद्र कुमार सहित गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट