नवादा : नवादा विधानसभा क्षेत्र के विकास का पर्याय बन चुकी सदर विधायक विभा देवी ने मंगलवार को एक साथ तीन तीन विकास योजनाओं का उद्घाटन कर आम जनता को सौंप दिया। जिले के प्रसिद्ध शोभ मंदिर के प्रांगण में पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के भागीरथ प्रयास से निर्मित विवाह मंडप का जीर्णोद्धार लगभग 50 लाख रुपए की राशि से कराया जा रहा है। विधायक विभा देवी के विधायक फंड से होने वाले इस जीर्णोद्धार में अत्याधुनिक सन्निर्माण प्रस्तावित है जिसमें अनेक सुविधाओं से लैस कई कमरे बनाए जाएंगे। यहां टाइल्स युक्त फर्श, पेयजल, शौचालय, वर पक्ष और वधु पक्ष के लिए सुसज्जित कमरे इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।
दूसरी ओर इसी स्थान पर 13 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन विधायक विभा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी और उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों के अलावे वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस तमन्ना, नरेश केवट वार्ड पार्षद, कैसर मुन्ना, मुन्ना शुक्ला, शंभू पासवान पूर्व वार्ड पार्षद, सुनैना दीक्षित, हैदर इमाम रिजवी, इमरान सुजुकी, मनोज केवट पूर्व प्रमुख, सुरेन्द्र यादव, अरुण सिन्हा, अनिल प्रसाद सिंह, देवकी मांझी, डॉ मदन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अंसार नगर इराकी इंटर विद्यालय के ऊपरी तल पर लगभग 38 लाख रुपए की लागत से चार कमरे का निर्माण पूरा किया गया था जिसका उद्घाटन सदर विधायक विभा देवी समेत पुष्पा राजवंशी एवं निशा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए लाभुकों ने कहा कि विभा देवी नवादा के विकास का पर्याय बन चुकी हैं। बिना किसी सांप्रदायिक अथवा जातीय पक्षपात के इन्होंने विकास कार्यों को पूरा किया है जो अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है।
भईया जी की रिपोर्ट