नवादा : जिले के वारिसलीगंज में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें पिछले शनिवार को नाबालिग लड़की जब जलावन चुनने सकरी नदी किनारे गई थी, तब पानी मांगे जाने पर चार लोगों ने उसे शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों में छोटे माझी (पिता लालु माझी), बिनमा मांझी (पिता भजु माझी) दोनों चंडीपुर के रहने वाले और जोगन मांझी (ग्राम सौर) शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन फरार होने में सफल रहा था।
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश में डीएसपी पकरीबरावां राकेश कुमार भास्कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी। थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की सक्रियता से घबराकर तीनों आरोपियों ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुष्कर्म जैसे अपराधों के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। एक सप्ताह के भीतर सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।
भईया जी की रिपोर्ट