नवादा : जिले के वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, जबकि वे इसके पात्र हैं। उन्हें इस बार विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. राज कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के पात्र लाभुकों को नये राशन कार्ड निर्गत करने एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने के उद्देश्य से जिले में विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।
विशेष कैंप 22 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवनों में चरणबद्ध ढंग से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारी कंप्यूटर एवं लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेंगे। कैंप के दिन प्राप्त सभी आवेदनों को RConline.bihar.gov.in पोर्टल पर तुरंत ऑनलाइन दर्ज कर रसीद निर्गत की जाएगी। प्राप्त सभी आवेदनों की नियमानुसार जाँच कर पात्र लाभुकों को नए राशन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी।
22 सितम्बर 2025 को निम्न स्थलों पर विशेष कैंप आयोजित की जाएगी
काशीचक – पंचायत सरकार भवन,पार्वती
कौआकोल –पंचायत सरकार भवन,पहाड़पुर
हिसुआ –पंचायत सरकार भवन,छतीहर
पकरीबरवाँ –पंचायत सरकार भवन,पकरीबरवाँ दक्षिणी
वारसलीगंज –पंचायत सरकार भवन,हाजीपुर
नारदीगंज –पंचायत सरकार भवन,हड़िया
नवादा सदर –पंचायत सरकार भवन,सोनसिहारी
मेसकौर –पंचायत सरकार भवन,मेसकौर
सिरदला –पंचायत सरकार भवन,साँढ़ मंझगावा
रोह –पंचायत सरकार भवन,सिउर
रजौली –पंचायत सरकार भवन,लेंगुरा
नरहट –पंचायत सरकार भवन,पुन्थर
अकबरपुर –पंचायत सरकार भवन,बलिया बुजुर्ग
जिला प्रशासन ने सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर नये राशन कार्ड हेतु आवेदन करें एवं योजना का लाभ उठाएं।
भईया जी की रिपोर्ट