नवादा : जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को ले कर्मियों को धड़ाधड़ प्रशिक्षित किये जाने का सिलसिला जारी है। डीआरडीए सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी ने की।
जिले भर से चयनित मास्टर ट्रेनर, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचनीय प्रक्रिया, मतदाता सुरक्षा, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान सामग्री का संचालन एवं प्रशिक्षण के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में समग्र जानकारी प्रदान करना था। उप विकास आयुक्त ने अपने उद्बोधन में सभी मास्टर ट्रेनरों को चुनावी प्रक्रिया की जटिलताओं, समयबद्धता और ईमानदारी के साथ कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षक की भूमिका मतदान केंद्रों में प्रशिक्षण और सहायक कर्मचारियों के मार्गदर्शन में निर्णायक होगी। कार्यशाला के दौरान मतदान केंद्र की तैयारी, मतदाता सूची की जाँच, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट संचालन, आपातकालीन व्यवस्थाएँ और चुनावी सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षुओं को CU, BU, और VVPAT मशीनों का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया और मतदान केंद्रों पर त्रुटि परीक्षण एवं मौक पोल के उपाय समझाए गए।
कार्यशाला में सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन, समयबद्ध प्रशिक्षण प्रक्रिया, कर्मचारियों के बीच तालमेल और मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में अपनी शंकाओं को स्पष्ट किया और चुनावी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव साझा किए।कार्यशाला में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट