भारत सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर की तबीयत शनिवार देर रात अचानक खराब हो गई। उन्हें तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की जांच में वायरल फीवर और टाइफाइड की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार रामनाथ ठाकुर भागलपुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, जहाँ अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार, बेहतर इलाज और उनकी सेहत को देखते हुए अब उन्हें एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाने की तैयारी की जा रही है।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री ठाकुर पहले से ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट की समस्या से ग्रसित हैं, फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है। उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता कहकशां परवीन और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह सर्किट हाउस पहुंचकर उनका हालचाल लिया।