नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय में स्टाम्प की अनुपलब्धता से अधिवक्ताओं के साथ हर किसी की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में न्यायालय से जमानत मिलने के बावजूद जेल में बंद कैदियों को बाहर आना मुश्किल हो गया है। व्यवहार न्यायालय इ सेवा केंद्र से मिलने वाली कोर्ट फी नहीं मिलने से अरफातफरी मची हुई है।
इ सेवा कर्मी लोकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट फी पांच, दस औऱ दो-एक रुपया का साफ्ट मे शॉट कर जाने से उपलब्ध नहीं है।कोर्ट फी नहीं मिलने से कोर्ट में आवेदन, चिरकुट, बेल बांड आदि फाइल करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से तत्काल वैकल्पिक ब्यवस्था कराने की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट