नवादा : जिले के पैक्स अध्यक्ष 19 सितंबर को होने वाले कापरेटिव बैंक महासभा का बहिष्कार करेंगे। बहिष्कार को ले पैक्स अध्यक्षों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष की मनमानी के कारण हो सकेगा। वैसे महासभा में भाग में लेने के लिए प्रबंधन द्वारा अध्यक्षों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष धान खरीद के बाद डीसीओ व अध्यक्ष द्वारा बरती जा रही है मनमानी से परेशान हैं।
धान मिलर तक ले जाने का भाड़ा, कुटाई से लेकर अन्य कार्यों में प्रावधान के विपरित राशि की वसूली की जा रही है। ऐसे में सोसायटी को लाभ के बजाय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालात यही रहा तो अगले वर्ष में धान की खरीदारी कर विपरीत प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है। बहरहाल मामला चाहे जो हो, सबकी नजरें 19 सितंबर को होने वाले महासभा पर टिकी है। ऐसे में हर किसी की नजर बहिष्कार के सफल या असफल पर टिका है।
भईया जी की रिपोर्ट