नवादा : जिले के बिहार -झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने दुबई से महंगे शराब का दो बोतल लेकर आ रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। बिहार में शराबबंदी के 8 वर्षों से भी अधिक समय बीत चुका है, बावजूद शराब के शौकीन लोग जानकारी के बाद भी जोखिम मोल ले रहे हैं। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद पुलिस के द्वारा विगत दिनों महिला को ढाल बनाकर शराब की खेप को बिहार के विभिन्न जगहों पर ले जाने के प्रयास को विफल कर दिया था। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद एएसआई सुजीत कुमार द्वारा जांच चौकी पर एक बस की जांच की गई।
जांच के क्रम में दुबई से वापस घर लौट रहे युवक के पास से 100 एमएल का जेगरमिएस्टर ऑरेंज एवं बॉम्बे ब्रैंबल का एक-एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया । गूगल के अनुसार दुबई से लाए दो बोतल शराब की कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिला अंतर्गत दीघा थाना क्षेत्र के बासकोठी मुहल्ला निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वे दुबई से शराब खरीदकर अपने घर ले जा रहे थे। जब्त शराब एवं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार तथा गृहरक्षक जवान मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट