नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की जांच रजौली एसडीएम करेंगे। इसके पूर्व बीडीओ के जांच प्रतिवेदन में दोषी पाए जाने के बाद डीएम की अनुसंशा पर आयुक्त सह लोक प्रहरी ने पदमुक्त किये जाने की अनुशंसा की थी। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने उक्त अनुसंशा पर आपत्तियां दर्ज करायी थी।
उन्होंने कहा था कि पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रमुख के विरुद्ध जांच का अधिकार एसडीएम को है न कि बीडीओ को। ऐसे में बीडीओ के प्रतिवेदन पर कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रमुख को लाभ पहुंचाने का अधिकारियों ने कुत्सित प्रयास किया है। चर्चिल की आपत्तियों के आलोक में आयुक्त सह लोक प्रहरी सचिव ने समाहर्ता को पत्र भेजकर जांच प्रतिवेदन की पुनः मांग की है। उक्त पत्र के आलोक में डीएम रजौली एसडीएम को पत्र भेजकर एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश निर्गत किया है।
भईया जी की रिपोर्ट