अंतिम मौका… 31 मार्च तक राशन कार्ड को आधार से करा लेंं लिंक, बर्ना हो जायेगा रद्द, आठ दिनों का समय रह गया है शेष
नवादा : राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए अंतिम मौका दिया गया है। इसके लिए लाभुकों को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में अब मात्र आठ दिन शेष बचे हैं।अब भी चुके तो फिर पछताना तय है। जिले में राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार सीडिंग का कार्य पिछले कुछ महीनों में तेज गति से चल रहा है।
अबतक 82 प्रतिशत लाभुकों का राशन कार्ड आधार सीडिंग हो चुका है। शेष 18 प्रतिशत लाभुकाें को इसी वित्तीय वर्ष में अपना राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। जो लाभुक आधार से लिंक नहीं कराएंगे उनका राशन कार्ड रद्द होना तय है।
बता दें पिछले साल ही आधार कार्ड से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को रद्द करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन ऐसे लाभुकों को अब आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2024 तक अंतिम मौका दिया गया है।
जिले में अबतक करीब 70 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। अगर इस बार भी शेष बचे लाभुक आधार लिंक नहीं कराते हैं तो उनका राशन कार्ड रद्द होना तय है। आधार से लिंक करने के लिए सभी पीडीएस विक्रेताओं एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पूर्व में ही आदेश दिया जा चुका है।
न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा गुलाल
नवादा : न्यायालय में होली अवकाश के पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में होली मिलन का आयोजन किया गया। मौके पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल- अबीर लगाकर होली की शुभकामनायें दी। सुबह से ही संघ की ओर से होली मिलन की तैयारी आरंभ कर दी गयी थी। अधिवक्ताओं के पहुंचते ही होली की शुभकामनाएं का दौर शुरू हो गया।लोगों ने रंग अबीर लगा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में संघ के महासचिव संत शरण शर्मा, पूर्व सचिव बृजकिशोर सिंह, चन्दन कुमार, संजय प्रियदर्शी, रामाश्रय सिंह, करण सक्सेना, चंद्रप्रकाश, रामबिनय सिंह, के. के. चौधरी, रीना कुमारी, चंचल कुमार, मनोज कुमार, नीलम प्रवीण, साजिद खान, सनत कुमार देव, प्रमोद कुमार सिन्हा, अखिलेश नारायण, रेजा उस्मानी, उदय सिंह, अरुण कुमार, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
गोविंदपुर में छोटी बच्ची आमरा प्रवीण रख रही रोजा
नवादा : कहते हैं चाहत हो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। इसे कर दिखाया है पांच वर्ष 03 माह की बालिका आमरा प्रवीण ने। जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय डीह पर रहने वाली आमरा माहे रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर 12 वीं रोजा रख सबों को चौंकाने पर मजबूर कर दिया। आमरा प्रवीण ने रोजा रखकर देश समाज और परिवार की सलामती की अल्लाह से दुआ मांग रही है। उसके अल्लाह के प्रति समर्पण से परिवार वालों में खुशी है तो आसपास के लोग हतप्रभ हैं।
इस बावत बिहार अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातून ने बच्ची की तारीफ करते हुए कहा कि छोटी सी बच्ची का रोजा रखना बड़ी बात है। इससे शेष मुसलमानों को प्रेरणा लेना चाहिए। खासकर वैसे स्वस्थ्य लोगों को जो जानबूझकर रोजा व नमाज से कतराते हैं।
अधिसूचना जारी होने के तीन दिन बाद भी किसी ने नहीं कराया नामांकन
नवादा : लोकसभा चुनाव प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बावजूद तीन दिन बीत जाने के बाद नवादा लोक सभा चुनाव के लिए किसी भी दल या गठबंधन के एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हो पाया है। हलांकि इन्डिया गठबंधन के राजद ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
राजद ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाकर सिम्बल दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार 28 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किया जायगा। एनडीए ने अभी तक अपने उम्मीदवार का अधिकृत तौर पर घोषित नहीं करने से उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
दूसरी ओर पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लब प्रसाद के भाई बिनोद यादव के राजद से टिकट कट जाने के कारण राजद के प्रदेश महासचिव समेत प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कमर कसकर चुनावी समर में कूदने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी के मद्देनजर ईंगलिश पथरा में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।होने जा रहा है।
राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा पर विधान पार्षद अशोक यादव व बागी विनोद यादव का बड़ा हमला
नवादा : अबतक साइलेंट मोड पर रहे नवादा की चुनावी राजनीति में एकाएक हलचल शुरू हो गया है । राजबल्लभ परिवार को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार घोषित करने के बाद जिले में एक सन्नाटा सा पसर गया था किन्तु टिकट के प्रमुख दावेदार भाई विनोद यादव के आवास पर समर्थकों की अपार भीड़ ने इस सन्नाटे को चीरते हुए चुनावी माहौल को दिलचस्प बना दिया है।
शनिवार को दोपहर बाद पथरा इंग्लिश गाँव स्थित एमएलसी अशोक यादव के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और राजबल्लभ परिवार के समर्थन में जोरदार नारे लगने लगे। राजद के टिकट से वंचित विनोद यादव ने आगे की रणनीति के लिए गेंद आम जनता की ओर उछाल दिया था। जनता ने भी उनके आवास पर पहुँच कर अपना फैसला सुना दिया।
भीषण गर्मी और कड़ी धूप की परवाह किये बगैर जिले के विभिन्न कोने से आये मतदाताओं ने दो टुक लहजे में कह दिया कि राजद शीर्ष नेतृत्व का फैसला नवादा वासियों को मंजूर नहीं है, इसलिए भाई विनोद यादव को आज जनता की ओर से टिकट जारी कर दिया गया है। कड़ाके की धूप में घंटों चले इस मैराथन बैठक में जात की नहीं जमात की आवाज सामने आई क्योंकि मौके पर हर जाति और मजहब के लोग उपस्थित होकर विनोद यादव को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया ।
बैठक में निर्दलीय एमएलसी चुनाव जीतने वाले और कूटनीतिक तौर पर राजद के घोषित उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को धूल चटाने वाले युवा आइकॉनिक अशोक यादव आज चुनावी कप्तान के रूप में दिखाई दिए । मजे की बात तो यह कि इस बैठक में रजौली विधायक प्रकाशवीर और नवादा विधायक विभा देवी भी उपस्थित होकर जन आकाँक्षाओं का सम्मान किया।
लंबी फेहरिस्त में शामिल वक्ताओं ने गजब का जोश दिखाते हुए राजबल्लभ परिवार के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अवदानों को गिनाया और राजद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिकट बटवारे में किये गए भूल को सुधारने का संकल्प लिया। समवेत स्वर में लोगों ने कहा कि नवादा वासियों के लिए राजबल्लभ प्रसाद ही लालू , राबड़ी या तेजस्वी हैं इसलिए उनके अनुज विनोद यादव को नवादा का निर्दलीय सांसद बनाने का फैसला ले लिया गया है।
विनोद यादव की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए अशोक यादव ने पत्रकारों से कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जनता की भावनाओं से खेलने की कोशिश की है। परंतु आज जनता ने अपनी भावनाओं को सामने रखकर इस चुनाव की चुनौतियों को स्वीकार करन लिया है। उन्होंने अपने पूर्व की रणनीतियों और अनुभवों को साझा करते हुए स्पष्ट कहा कि यह चुनाव जनता को विरोधियों की नजर में नजर डालकर लड़ना होगा।
बैठक के आखिरी दौर में अशोक यादव ने घोषणाक की कि नवादा के अधिसंख्य मतदाताओं की भावनाओं को देखते हुए विनोद यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस घोषणा के बाद जनता का हुजूम विनोद यादव को माला पहनाने के लिए उमड़ पड़ा जो देर तक चलता रहा । विनोद यादव ने भी शीर्ष नेतृत्व का आश्वासन और अंत में धोखा दिए जाने की कहानी विस्तार से बताया ।
उन्होंने मालिक जनता के आदेश को स्वीकार करते हुए न केवल लड़ना कबूल किया बल्कि अपने स्व पिता जेहल प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसका आगाज कर दिया। मौके पर बरबीघा समेत जिले के 14 प्रखण्डों से जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार चन्द्रवंशी ने की जबकि संचालन का दायित्व पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव ने निभाया।
बैठक में बरबीघा से विजय यादव , आलम साहब , कुलदीप यादव , प्रिन्स तमन्ना , राजीव कुमार बॉबी ,अरविंद अदरखी , अनुज चंद्रवंशी , वीणा देवी , अफसर इकबाल, नीलम परवीन, शशि भूषण शर्मा, आनंदी यादव ,नरेश राजवंशी, जगदेव यादव ,सत्येंद्र यादव, लालू यादव ,रामबालक सिंह, सुरेंद्र दास ,बाल्मीकि यादव ,शंभू मालाकार ,मुन्ना शर्मा ,मिथिलेश यादव, राकेश सिंह , विकास मुखिया ,पंकज मुखिया ,संजय पासवान, अशोक मुखिया , डॉक्टर विक्रम, नरेश केवट ,शंभू पासवान ,सुरेंद्र यादव ,राजेंद्र यादव ,सुरेंद्र मांझी ,नीतू सिन्हा ,रामदेव यादव ,कुणाल राजवंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया और विनोद यादव के विजय की कामना की।
इंटर परीक्षा में टॉपर बिटिया को अपने ई-रिक्शा में बैठाकर घूमाने लगे पिता, बेटी की सफलता पर किया खुशी का इजहार
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र बीघा नहर पर के रहने वाले शंकर कुमार साव की पुत्री दीपाली कुमारी ने पूरे बिहार में कॉमर्स में पांचवा रैंक लाकर जिले के साथ माता- पिता का नाम रौशन की है। दीपाली की मां गृहिणी है। दीपाली का छोटा भाई प्रिंस कुमार 10 वां क्लास में पढ़ाई कर रहा है और पिता ई रिक्शा चलाते हैं। ई रिक्शा से ही पूरा घर चलता है।
दीपाली ने कॉमर्स संकाय में पूरे राज्य में 467 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद बधाई देने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली । दीपाली चाहती है कि वज्ञ आगे चलकर सीए की पढ़ाई करे। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। प्रतिदिन आज भी 10:00 बजे रात तक पढ़ती है। व्हाट्सएप ग्रुप है उस ग्रुप है जिससे 10 लड़कियां जुड़ी है और सभी एक दूसरे से अपनी क्वेश्चन किया करते हैं। किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो आपस में सॉल्व करने की कोशिश करती हैं।
अपने ई-रिक्शा पर आगे बैठाकर घूमाया
बेटी की कामयाबी पर पिता की खुशी नहीं थम रही थी। उन्होंने न सिर्फ लोगों के बीच मिठाई बांटी बल्कि अपनी पुत्री को ई रिक्शा पर आगे बैठाकर नगर का भ्रमण कराया।
रजौली की बेटी ने राज्य में गाड़ा झंडा
नवादा : बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। सिवान के मृत्युंजय कुमार, शेखपुरा की प्रिया कुमारी एवं पटना के तुषार कुमार क्रमश: विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के टापर बने।
तीनों संकाय मिलाकर कुल 87.21 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। पिछले कई सालों से सफलता का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2023 में 83.73 परीक्षार्थी सफल रहे थे। बिहार बोर्ड लगातार छह वर्षों से मार्च में ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने में सफल रहा है। इस वर्ष बोर्ड ने देश में सबसे पहले रिजल्ट दिया है। परीक्षा बीते एक से 12 फरवरी 2024 तक राज्य के 1,523 केंद्रों पर हुई थी। इसके लिए करीब 13.04 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था।
रजौली की बेटी ने लहराया परचम
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की सुजाता कुमारी ने बिहार में वाणिज्य संकाय में 5वीं रैक लाकर जिला का नाम रौशन किया। सुजाता कुमारी के परिवार में खुशी की लहर है। परिवार वाले मिठाई बांट रहे हैं। सुजाता भी अपने परिणाम से काफी खुश है।
इंटर परीक्षा परिणाम ने दोगुना किया होली का उमंग
नवादा : इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों व अभिभावकों में परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता दिखी। जिले का परीक्षा परिणाम 82.02 प्रतिशत रहा। वहीं लड़कियों में 83.8 प्रतिशत और लड़के 81.16 प्रतिशत सफल हुए। जो गत वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक है। सभी जगहों पर छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए शनिवार का दिन खुशियों से भरा रहा।
होली का उमंग हुआ दोगुना
इन सभी के लिए होली का उमंग दोगुना हो गया। इस बार जिले के कई लाल ने पूरे बिहार में तीन से लेकर पांचवां स्थान अपना नाम कर लिया। साइंस में जिले के नारदीगंज कॉलेज से रोहित राज 472 अंक लाकर जिला में पहला रैंक लाकर जिला टापर रहा। केएलएस कॉलेज नवादा से निशांत कुमार 469 अंक लाकर जिला में दूसरे रैंक पर रहा, केएलएस कॉलेज से अभिषेक कुमार एवं जितेन्द्र कुमार 468 रैंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कला विज्ञान में गांधी इंटर कॉलेज नवादा कुमार निशांत 469 अंक 93.80 प्रतिशत लाकर जिला में प्रथम और बिहार में चौथे स्थान प्राप्त किया, इराकी उर्दू प्लस टू स्कूल अंसारनगर नवादा से आफरीन प्रवीण 463 अंक के साथ ही दूसरा स्थान और टीएस कॉलेज हिसुआ से नाज प्रवीण 452 अंक के साथ तीसरा स्थान रहा।
इन्होंने भी गाड़े झंडे
वाणिज्य में केएलएस कॉलेज नवादा से कुणल कुमार 469 अंक 93.80 प्रतिशत लाकर बिहार में तीसरा वहीं जिला में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रोजेक्ट गर्ल इंटर स्कूल रजौली की सुजाता कुमारी ने 468 अंक 93.60 प्रतिशत लाई और बिहार में चौथे स्थान पर रहीं।
जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया और केएलएस कॉलेज नवादा से दीपाली कुमारी 467 अंक 93.40 प्रतिशत लाकर राज्य में पांचवां स्थान के साथ जिला में तीसरे स्थान पर रहीं। जिला में दूसरे स्थान हासिल करने वाले निशांत कुमार सदर प्रखंड के भरोसा गांव निवासी संतोष प्रसाद के पुत्र हैं। पिता किसान हैं और इनके माता का नाम रेखा देवी है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता एक किसान हैं इन्होंने बड़ी ही मुश्किल से मुझे और मेरी बहन को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केएलएस कॉलेज नवादा से 469 अंक लाया हूं।
कड़ी मेहनत का है परिणाम
दिन रात कड़ी मेहनत का यह परिणाम है, कि अच्छे अंक लाकर गांव ही नहीं बल्कि जिला का नाम रोशन किया हूं। इसके लिए माता पिता एवं शिक्षकों को निशांत ने श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि इसी बार मेरा बहन अंशु कुमारी ने भी आरएमडब्लू कॉलेज से 431 अंक लाकर माता पिता का नाम रोशन की है।
निशांत ने बताया कि आगे चलकर वह आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहता है, ताकि बिहार में नई तकनीक लाकर रोजगार को नया आयाम दे सकें। बता दें कि निशांत के पिता संतोष प्रसाद किसान हैं। निशांत के पिता ने बताया कि निशांत बचपन से ही मेधावी है, साथ ही सभी शिक्षकों का प्रिय छात्र रहा है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट