नवादा : एसपी अभिनव धीमान समेत कुल 13 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। दरअसल छत्रपति शिवाजी संस्थान के सचिव एवं बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के जन्मदिन पर सदर अस्पताल में रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें एसपी अभिनव धीमान भी शामिल रहे।
उन्होंने रक्तदान करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हर युवा को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना महादान है और रक्तदान करने से किसी को नया जीवन मिलता है। रक्तदान करने वालों में आशीष कुमार, राजेश कुमार और छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा ने भी 60 वर्ष की उम्र में रक्तदान किया।
20 वर्षीय रणवीर गुप्ता ने पहली बार रक्तदान किया।उन्होंने कहा कि मुझे दो दिन पहले फेसबुक के पोस्ट के माध्यम से पता लगा कि 13 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और मैंने सदर अस्पताल में आकर रक्तदान किया। मुकेश भगत, शंकर कुमार, सोनम कुमार, डॉ विकास कुमार, सोनू कुमार, मुकेश साहू, प्रेम बरनवाल, सुबोध लाल समेत कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि कई वर्षों से मैं अपने जन्मदिन और सालगिरह के मौके पर रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन करता आ रहा हूं।
मौके पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक अनिश सिंह, कौशल यादव, विनोद विश्वकर्मा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जितेंद्र स्वाभिमानी, पतंजलि व भारत के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू शंकर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विभूति कश्यप, ब्लड टेक्नीशियन मिथिलेश कुमार सिन्हा, जीएनएम शर्मिला देवी, लैब टेक्नीशियन जुली कुमारी, काउंसलर शिल्पी कुमारी, ऑपरेटर राजीव रंजन के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट