नवादा : नगर के आईटीआई खेल मैदान से जिले के लोगों को 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया गया। ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। दोपहर करीब 1:00 बजे आईटीआई के खेल मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी नवादा पहुंचे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद विवेक ठाकुर, एमएलसी अशोक कुमार, वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी, रजौली विधायक प्रकाश वीर, नवादा विधायक विभा देवी एवं हिसुआ विधायक नीतू सिंह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, नवादा सांसद विवेक ठाकुर एवं एमएलसी अशोक कुमार वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक अरुण देवी रजौली विधायक प्रकाश वीर एवं हिसुआ विधायक नीतू सिंह, नवादा विधायक विभा देवी की मौजूदगी में जिले के विभिन्न सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए रिमोट दबाकर सड़क निर्माण के जीर्णोद्वार को हरी झंडी दी।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। सड़क जीर्णोद्धार की इस योजना से कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसमें 511 किलोमीटर की सड़कें मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा 11 पुल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी लोगों को सड़क की सुविधा प्रदान की जाएगी अब ग्रामीण सड़कें भी बेहतर रूपों में दिखाई पड़ेगी। चुनाव से पहले सभी प्रकार की सड़कों को बनाने का लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री का है।
इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारी रवि प्रकाश सहित पथ निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज भी यदि कोई ग्रामीण सड़कें निर्माण कार्य से छुटे हुए हैं तो वैसे सड़कों को चिन्हित कर सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आगाज करते हुए कहा कि यदि किसी भी गांव की सड़के खराब है तो वैसे लोग जिला अधिकारी को आवेदन पत्र देकर अवगत कराएं। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि खुद से मॉनिटरिंग कर यह जानकारी लें कि कहां की सड़क किस परिस्थिति में है उसकी भी जानकारी लेकर सूचना दें। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता सहित कई अन्य मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट