नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत नगर के बुधौल स्थित महादलित टोला, वार्ड संख्या-05 का निरीक्षण किया। विदित हो कि हाल ही में इस टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गया था, जिससे स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए थे। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से भेंटकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिनियुक्त डॉक्टर एवं एएनएम उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय शिविर में आए सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा था। जिला पदाधिकारी ने मौके पर सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि शिविर में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
उन्होंने बताया कि महादलित टोला के लोगों के स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में भी विशेष कैंप लगाकर लोगों का निरंतर उपचार किया जाएगा। इसी दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा नाली निर्माण एवं सफाई, चापाकल लगाने तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण का निर्देश दिया। निर्देश में स्पष्ट किया गया कि इन कार्यों को शीघ्र ही नगर परिषद द्वारा प्रारंभ किया जाए, ताकि आम नागरिकों को साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और स्वच्छता से संबंधित आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपील की कि सभी लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, पीने के पानी को उबालकर या छानकर ही उपयोग करें और बच्चों की साफ-सफाई को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से इस प्रकार की बीमारियों से बचाव संभव है। इस अवसर पर सिविल सर्जन श्री विनोद कुमार चौधरी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, डीपीएम श्री अमित कुमार, एसीएमओ डॉ. राजकिशोर प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड डॉ. शैलेश राय सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
भईया जी क रिपोर्ट