नवादा : पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र भनैल पंचायत लखमोहना ग्राम निवासी मिथलेश सिंह ने मुलाकात की और अपने पौत्र वधू के अपहरण मामले में पहल करने का आग्रह किया। राजबल्लभ प्रसाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की पूरी जानकारी देते हुए एसपी डीएसपी एवं थाना प्रभारी से मांग की है कि मिथलेश सिंह के पौत्रवधू को ढूंढने की निष्ठापूर्ण कवायद की जाय।
उन्होंने 1996 की ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे प्रयास से इसी गाँव में एक अपहरण के मामले को उजागर कर अपहृत को मुक्त करवाया गया था जब तत्कालीन डीएसपी लकड़ा साहब हमारे साथ लखमोहना गए थे। मिथलेश सिंह ने कहा कि मेरी पौत्र वधू अगर मर्जी से किसी के साथ गई है तो भी कम से कम मेरे तीन वर्षीय परपौत्र से एक बार मिलवा दिया जाय।
इस संबंध में नेमदरगंज थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है जिसका कांड संख्या 264/25 है। बावजूद कई महीने बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने यह कहा कि केश के अनुसन्धानकर्ता को सब जानकारी है किन्तु कोई पहल नहीं की जा रही है। पूर्व मंत्री ने एसपी से आग्रह किया है कि इनकी पुत्रवधू को ढूंढ कर कम से कम पोते का दर्शन करा दिया जाय। अगर पोता भी माँ के साथ रहना चाहता है तो भी एक बार दिखा दिया जाय।
भईया जी क रिपोर्ट