नवादा : बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित समेकित जांच चौकी रजौली से उत्पाद पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को वाहनों की नियमित जांच के दौरान टीम ने एक महिला समेत 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 44.360 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। जब्त की गई शराब में कई महंगे ब्रांड की शराब शामिल हैं। बरामद हुई कुल शराब में से सबसे ज्यादा मात्रा एक महिला के पास से मिली है।
जब्त की गयी शराब में रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल का 2 बोतल, मैजिक मोमेंट्स वोडका 750 एमएल का 3 बोतल, 100 पाइपर्स ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की 750 एमएल का एक बोतल, ब्लैक डॉग रिजर्व स्कॉच व्हिस्की 750 एमएल का एक बोतल, टीचर्स हाई लैंड व्हिस्की 750 एमएल का 2 बोतल तथा 750 एमएल का दो लीटर शराब जब्त किया है। इसके अतिरिक्त महिला धंधेबाज के पास से ऑफिसर्स चॉइस एलीट व्हिस्की 180 एमएल का 200 टेट्रा पैक जब्त की गई है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दरभंगा जिले के सनाहपुर गांव निवासी शिवजी शाह के पुत्र महेंद्र कुमार साह, बेगूसराय जिले के पिपरा गांव निवासी स्व रामप्रताप शर्मा के पुत्र राम प्रकाश शर्मा, नालंदा जिले के धनहर गांव निवासी संजय मिस्त्री के पुत्र अभिषेक कुमार, बोरिंग रोड पटना निवासी राम अनुग्रह प्रसाद सिन्हा के पुत्र ऋतुराज सिन्हा, पटना सिटी निवासी संजय कुमार के पुत्र मोहित कुमार तथा नालंदा जिले के रामचंद्रपुर निवासी राजकुमार चौधरी की की पत्नी माधुरी देवी शामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी अलग-अलग यात्री वाहनों से की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट