नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी । आक्रोशित ग्रामीणों ने सिरदला- हिसुआ मुख्य मार्ग को पदमोल के समीप सड़क जाम कर टायर जलाकर तीन घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया।
बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ भोला कुमार, थानाध्यक्ष संगीता कुमारी, बड़गाँव मुखिया प्रतिनिधि मुरारी सिंह, प्रखंड समाज सेवी बिनोद कुमार, संजय यादव आदि ने काफी मशक्त कर लोगों को समझा बुझाकर सडक समाप्त कराया। मृतक 80 वर्षीय किशोरी पाण्डेय पिता स्व पोखन पाण्डेय का पुत्र नहीं है। मृतक के भाई व भतीजा व स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की। मृतक आजीवन वाले ब्रम्हचारी रहे।
बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह आज भी पदमोल मोड पर दुकान से दो पेड़ा खरीदे और जैसे ही रोड की ओर मुड़े कि लौंद तरफ से हिसुआ रोड में आये हाइवा ट्रक से टकरा कर रोड पर गिर गये। ट्रक चालक ने देखा उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट