नवादा : एक छात्र के नामांकन पंजी में छेड़-छाड़ करने के आरोप में जिले के मैसकौर, प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्भीरा के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज एवं विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किशोर न्याय परिषद् के प्रधान दंडाधिकारी देवब्रत कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज एवं विभागीय कार्रवाई करने को पत्र लिखा है।
बतादें कि मेसकौर थाने से जुड़े एक केस की सुनवाई में मामला प्रकाश में आया कि संबंधित प्रधानाध्यापक प्रवेश -पंजी के साथ परिषद् के समक्ष उपस्थित हुए। प्रधानाध्यापक का प्रवेश-पंजी के आधार पर गवाही के साथ साक्ष्य लिया गया तो दस्तावेज में इनके प्रवेश-पंजी में कुछ त्रुटियाँ पायी गयी एवं प्रवेश-पंजी के साथ छेड-छाड़ पाया गया। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया गया उसके उपरांत उनके द्वारा छायाप्रति कराने के बहाने प्रवेश-पंजी परिषद् से बाहर ले जाया गया तथा उनके द्वारा बिना प्रदर्श अंकित कराए प्रवेश-पंजी को लेकर फरार हो गए।
भईया जी की रिपोर्ट