नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद पंचायत जंघौल गाँव में थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में तीन चोरी की मोटरसाइकिल खोलकर बेचने के लिए रखे साइलेंसर, चक्का, मौजर, लाइट, सीट, समेत दर्जनों तरह के पार्ट समेत चेचिस बरामद किया। इस दौरान गोरख धंधा में जुड़े जंघौल गाँव निवासी शंकर चौधरी को कवाड़ी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि चोरी की मोटरसाइकिल को कवाड़ी दुकान संचालक द्वारा सस्ते दर पर अवैध तरीके से खरीद कर उसके तमाम पार्ट पुर्जा को कटवाकर संबंधित दुकानों को बेच देते हैं।
थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद प्रखंड क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल को चोरो द्वारा जंधोल में बेचकर निकल जाते थे। गुप्त सूचना के आधार सोमवार को दर्जनों पुलिस बल के साथ नाटकीय तरिके से छापेमारी किया गया है। जिसके बाद सिरदला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि छापेमारी दल् में एस आई जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, गुड्डू साह, विकास कुमार, मनोज कुमार, बिनोद कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।