नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिरैला उर्दू के शिक्षक पुरुषोत्तम पांडेय जी का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, सिकंदरा, जमुई में होने के कारण उनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार ने किया। प्रधान शिक्षिका कुमारी रेखा, पूर्व प्रभारी राकेश सिंह की अध्यक्षता और संचालन इरशाद अनवर ने किया।
विदाई में प्रखंड से शिक्षक प्रतिनिधि शुशील कुमार दानी, चन्दन सर, रितेश सर, सुभाष चन्द्र बोस और मध्य विद्यालय चिरैला के प्रधानाध्यपक सोमनाथ, संकुल के सभी विद्यालय से विद्यालय प्रतिनिधि नीतू कुमारी सिंह, ओमप्रकाश आर्य, संजय कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार, रेखा कुमारी, पिंकी कुमारी, मुकेश कु सिंह सहित शिक्षक नेता अजित कुमार उपस्थित थे। सभी ने उन्हें अंग वस्त्रऔर फूल माला देकर सम्मानित किया। शिक्षक नेता सहित सभी शिक्षकों ने बारी बारी से कार्यक्रम में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भईया जी की रिपोर्ट