नवादा : एनएच-20 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार के पास सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक के ब्रेकडाउन होने पर दो चालक उसे दूसरे ट्रक से टोचन कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तीसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान पथरा इंग्लिश गांव के स्व. चन्देश्वर यादव के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पहचान वाले शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया जबकि दूसरे शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट