नवादा : दो अलग-अलग नदियों में डूबने से किशोर समेत दो की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव में तिलैया नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी। 12 घंटे के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। किशोर की पहचान नगर पर्षद के वार्ड-09 भूलन बिगहा निवासी राजकुमार रविदास के 14 वर्षीय बेटे राजबल्लभ कुमार के रूप में हुई। देर शाम किशोर कई दोस्तों के साथ तिलैया नदी में नहाने गया था। बेलदरिया के तिलैया नदी बालू घाट के समीप बने मंदिर के पास से नदी में कूद-कूद कर नहा रहे थे। इसी दरम्यान नहाते-नहाते सभी किशोर तो वापस आ गये, लेकिन राजबल्लभ लापता हो गया।
बताया गया कि राजबल्लभ बालू निकालने को लेकर की गयी खुदाई वाले गहरे गड्ढे में डूब गया और लापता हो गया। सूचना पर ग्रामीण और स्थानीय अधिकारी पहुंचे, लेकिन राजबल्लभ का पता नहीं चला। ग्रामीणों ने देर रात तक पानी में खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। ग्रामीण अधिक खुदाई वाले गड्ढे में फंस जाने का अंदेशा जता रहे थे। परिजनों में कोहराम मचा था। पुलिस ने जिले की गोताखोर टीम को सूचना दी। आखिरकार सुबह किशोर का शव बरामद हुआ ग्रामीणों ने खोजने में काफी सहयोग किया।
लापता होने के बाद सीओ डॉ सुमन सौरभ, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआइ उमेश राय सहित पुलिस टीम स्थल पर आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर नवादा में भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी की मौत खुरी नदी में डूबने से हो गया। वह काम के लिए घर से निकला था, देर रात तक नहीं लौटा। नगर थाना क्षेत्र में खुरी नदी के किनारे श्रीकृष्ण सिंह कॉलेज के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भागलपुर के हुसैनाबाद गांव निवासी मोहम्मद जब्बार आलम (40) का शव पुलिस ने बरामद किया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट