नवादा : जिले के रजौली में हुए अपहरण और फिरौती के एक सनसनीखेज मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान महसई मुहल्ला निवासी दिलीप कुमार के बेटे संटु कुमार के रूप में हुई है। उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामला 11 अगस्त 2025 को तब सामने आया, जब फरहा गांव के शेरू कुमार ने रजौली थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में शेरू कुमार ने बताया था कि वह अपने भतीजे राजा कुमार एवं अन्य दो दोस्तों के साथ रजौली अनुमंडल कार्यालय आये थे। उनके दोस्त अनुमंडल कार्यालय के अंदर चले गये और शेरू अपने भतीजे राजा के साथ शौच करने अनुमंडल कार्यालय के पीछे चला गया। शौच के बाद जब दोनों युवक लौटे, तो इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब सात लोगों ने उन्हें रोका और लड़की से छेड़खानी का झूठा आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की।
शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने शेरू कुमार की कनपटी पर पिस्तौल रखकर उन्हें और उनके भतीजे को अगवा कर लिया। उनके चेहरे पर गमछा बांधकर उन्हें नदी के रास्ते जंगल ले जाया गया, जहां लाठी और पिस्तौल से उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी। मारपीट के बाद अपराधियों ने उनसे पैसे की मांग की और उनके मोबाइल से अलग-अलग ऑनलाइन स्कैनर्स के जरिये कुल 78,500 रुपये की फिरौती वसूली। पैसे मिलने के बाद उन्होंने दोनों को धमकी देकर छोड़ दिया कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। पिस्तौल के साथ उनका बनाया हुआ वीडियो वायरल कर देंगे।
शेरू कुमार की शिकायत के आधार पर रजौली थाने में पदस्थापित पीएसआइ सचिन कुमार ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान संटु कुमार को धर दबोचा। थानाध्यक्ष के अनुसार, संटु कुमार पूरे मामले में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी इस गिरोह तक पहुंचने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट