नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत में काम करने गए किसान संजय कुमार (55) की आहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह मृतक खेत में काम करने गया था। आहर के पास मुंह धोने के क्रम में पैर फिसलते ही गहरे पानी में चला गया। तैरने में असमर्थ होने के कारण उसकी मौत हो गयी।
देर तक घर वापस लौट कर नहीं आने पर खोजबीन शुरू हो गयी। आहर के किनारे गमछा पड़ा देख लोगों को शक हुआ तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से 20 फीट गहरे पानी से शव को बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बता दें दो दिनों के अंदर विभिन्न गांवों में सात लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी है। इनमें से एक का शव अबतक बरामद नहीं हो पा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट