-आहर में डूबने से बच्चे की मौत
नवादा : रोह थाना क्षेत्र में ताजपुर गांव के पास सकरी नदी में दो चरवाहे भाई बह गये। एक निकलने में सफल रहा जबकि दूसरे लापता चरवाहे की खोज जारी है। लापता की पहचान ताजपुर गांव के रामौतार यादव (66) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दो भाई रामौतार यादव व लखन यादव भैंस चराने नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के बधार में गये थे। संकरी नदी पार करने के क्रम में दोनों पानी की तेजधार में बह गये। लखन यादव कुम्हरांवा गांव के पास निकलने में कामयाब हो रहा जबकि रामौतार यादव का कहीं पता नहीं चल सका।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ टीम को बुलाया जा रहा है। दूसरी ओर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत की भुरहा गांव के आहर में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बनियांबिगहा गांव के भूषण चौहान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है। मृतक नाना घर गया था जहां वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट