नवादा : वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने नगर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकालकर समाहरणालय के पास सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही समाहरणालय के पास रैन बसेरा में एक दिवसीय धरना दिया। वामपंथी दल के नेता भोलाराम ने कहा कि आज जिले में अपराध की घटना बेलगाम बढ़ता जा रहा है और महादलित दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस न्याय के बजाय अपराध व अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
आगे उन्होंने कहा कि महंगाई से हर तबका परेशान है। जिला अकाल की चपेट में है, मजदूरों का पलायन हो रहा है। बावजूद राहत के नाम पर कहीं कोई कार्य तक आरंभ नहीं किया जा सका है। शराब बंदी के नाम पर पुलिस गरीब महिलाओं व पुरुषों को जेल के अंदर पहुंचा रही है। ऐसे में हम चुप नहीं रह सकते। प्रदर्शन के उपरांत शिष्टमंडल के सदस्यों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।
भईया जी की रिपोर्ट