नवादा : बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब व बियर जब्त किया। चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में महालक्ष्मी ट्रैवल्स यात्री बस के छत पर लदे सामानों की तलाशी लेने के क्रम में 27 बोरों के अंदर पैक किया हुआ विदेशी शराब व बियर, जिसमें 27 लीटर विदेशी शराब तथा 600 लीटर बियर कुल 627 लीटर शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब बरामदगी के उपरांत बस के 3 स्टाफ को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार बस स्टाफ ने यह स्वीकार किया कि जब्त शराब का लोडिंग वाहन स्वामी पिंटू कुमार के द्वारा ही कराया गया था, जिसे एनएच-20 पर जिला अन्तर्गत खर्रांट मोड़ पर रोहित कुमार को उतार कर देना था। यह बस कोलकात्ता से कौआकोल जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बस स्टाफ की पहचान नगर थाना के इस्लाम नगर मुहल्ला निवासी मो इस्माईल के 41 वर्षीय पुत्र सोहराब आलम, पश्चिम बगांल राज्य अन्तर्गत शोभा बाजार स्ट्रीट थाना क्षेत्र के नासरीगंज मुहल्ला निवासी स्व भोला सिंह के 34 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह तथा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के कादिरगंज बाजार निवासी स्व चंद्रीका सिंह के 43 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उक्त तीनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बस मालिक कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा गांव निवासी स्व सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार ने कोलकात्ता में ही बस पर शराब लोड कर खर्राट मोड़ पर रोहित कुमार को देने के लिए कहा था। जांच अभियान का नेतृत्व है उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट