नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के फतहा गांव से अपहृत 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद कर अपहरण मामले का सफल उदभेदन करते हुए पांच अपहरणकर्ताओ को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरकर्ताओं के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है। हरियाणा के पन्ना जनपद से एक किराये के मकान से गिरफ्तार अपहरणकर्ता नवादा जिला अन्तर्गत नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र सूरज कुमार, अनिल सिंह का पुत्र शिवम कुमार, पिंटू सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार, रंजीत सिंह का पुत्र सुमन कुमार तथा मंटू सिंह का पुत्र शिवम कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर वारिसलीगंज पुलिस ने एसएच-83 बाघीबरडीहा-सरमेरा पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा स्टेशन के समीप बालू के ढेर से बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को हरियाणा से नवादा लाने के लिए कागजी प्रक्रिया करने में लगी है।
बताया जाता है कि 19 अगस्त को लगभग 4 बजे फतहा गांव निवासी पवन सिंह का 14 वर्षाय पुत्र सूरज कुमार उर्फ सुदंरम कुमार घर से खेलने जाने की बात कह कर निकला था, जो घर वापस नहीं लौटा। पुत्र को घर नहीं आने के बाद परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन सूरज का कहीं अतापता नहीं चला। 20 अगस्त की सुबह अपहरणकर्ताओं ने अपहृत सूरज के मोबाइल से सूरज के बड़े भाई के मोबाइल पर 30 लाख फिरोती की मांग करते हुए कहा कि मांगी गई राशि नहीे देने पर अंजाम भुगतना होगा। फिरौती की मांग किए जाने के बाद सूरज के पिता पवन सिंह वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी संख्या-430/25 दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को अवगत करते हुए कार्रवाई में जुट गए। मामले को एसपी अभिनव धीमान ने गंभीरता के साथ लेते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया। तत्पश्चात पूलिस कार्रवाई में जुट गई। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ भास्कर ने बताया कि गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं हृयूमन इंटेलिजेंस के आधार पर हरियाणा पुलिस तथा एसटीएफ के सहयोग से सभी अपराधियों को दबोचते हुए अपहृत कर मोबाइल बरामद कर लिया।
एसडीपीओ भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार उक्त पांचों अपराधियों की निशानदेही पर अपहृत सूरज का शव एसएच-83 बाघीबरडीहा-सरमेरा पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा स्टेशन के समीप बालू के ढेर से बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि जिस दिन सूरज का अपहरण किया गया था, उसी रात्रि में उसकी हत्या कर शव को उक्त स्थान पर बालू का ढेर में छुपा दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक सूरज साइबर अपराध मामले में जेल जा चुका था। टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई अभिषेक कुमार आदि को शामिल किया गया था।
भईया जी की रिपोर्ट