पुलिस ने चैन स्नेचिंग गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले के हिसुआ थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल ने बताया कि 20 जुलाई 2024 की रात्रि थाना क्षेत्र के बाला बीघा गांव के समीप चैन स्नैचिंग के घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में हिसुआ थाना कांड संख्या 416/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। इसी संदर्भ में गया जिला अन्तर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनगांव गांव से इस कांड में शामिल आरोपी प्रमोद रविदास का 19 वर्षीय पुत्र सौखिन कुमार को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में युवक ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। मौके पर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, एसआई धनवीर कुमार तथा एसआई रूपा कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
पुजारी द्वारा मंदिर की जमीन को बेचे जाने पर ग्रामीण हुए उग्र, जमाया कब्जा
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के छोटी पाली गांव स्थित वार्ड नंबर-11 में स्थित देवी स्थान मंदिर की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ग्रामीणों और पुजारी में विवाद उत्पन्न हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष दानी सिंह के नेतृत्व में बैठक किया, जिसमें उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में मंदिर के सेवायत (पुजारी) द्वारा मंदिर की जमीन बेचे जाने पर अपनी नाराजगी जताई और मंदिर के बचे हुए जमीन व मंदिर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर लिया।
क्या है मामला
सेवायत और ग्रामीणों में उत्पन्न विवाद के बारे में बात करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष दानी सिंह ने बताया कि गांव में देवी मंदिर के नाम से एक एकड़ 7 डिसमिल जमीन है। इसके अतिरिक्त दो डिसमिल जमीन में मंदिर बना हुआ है। ये सारे जमीन हमारे पूर्वजों के द्वारा मंदिर की देखभाल के लिए मंदिर के नाम पर दान किया गया था।
मंदिर के पुजारी के रूप में स्व लखन गिरि एवं जगत गिरी को नियुक्त किया गया था। परंतु, दोनों पुजारी ने अपनी चतुराई का परिचय देते हुए नए सर्वे में मंदिर का एक एकड़ 7 डिसमिल जमीन अपने नाम करवा लिया। जब इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तब ग्रामीणों ने दोनों पंडितों को बुलाकर बैठक किया। बैठक में दोनों पंडितों के द्वारा ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया था कि हमलोग इस जमीन की बिक्री नहीं करेंगे, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए थे। तब से लेकर अब तक ग्रामीण और पुजारी के बीच कभी किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हुआ।
पुजारी के पुत्रों नें तोड़ा वादा
हर वादे की तरह भरी समाज में पुजारी द्वारा ग्रामीणों संग मंदिर की जमीन नहीं बेचने का किया गया वादा को पुजारी के पुत्रों ने तोड़ दिया। पिछले कुछ दिनों पूर्व जगत गिरी का द्वितीय पुत्र सरोज गिरी ने अपने हिस्से का मंदिर का 13.5 डिसमिल जमीन बेच दिया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तब ग्रामीण एकजुट हुए और मंदिर परिसर में पुजारी के पुत्रों को बुलाकर जमीन बेचे जाने को लेकर बात किया। लेकिन, पुजारी के पुत्र इस बार जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ग्रामीणों संग उलझ गए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर के सारे जमीन पर ट्रैक्टरों से जुताई कर मंदिर और जमीन अपने कब्जे में ले लिया।
ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में मंदिरों के सेवायतों द्वारा बड़े पैमाने पर मंदिर की जमीन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। सैकड़ों वर्ष पूर्व से हीं क्षेत्र के मंदिरों के बेहतर रख-रखाव एवं देखरेख के लिए नाजायज लेकर लोगों द्वारा विभिन्न मंदिरों के नाम पर जमीन दान दिए जाने की सदियों पुरानी परंपरा रही है। जिसका, नाजायज फायदा उठाकर मंदिरों में नियुक्त किए गए सेवायतों के द्वारा धीरे-धीरे मंदिरों के जमीन अपने नाम पर हस्तांतरण करवा कर अपनी निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए बेचे जाने लगी है, जिसके कारण जमीन दान में देने वालों के वंशजो और आस-पास के लोगों में मंदिर के सेवायत के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।
महिला जिला परिषद सदस्या ने चालककी अर्थी को दिया कंधा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सोनवे तकिया गांव के मृत चालक को जिप सदस्य ने अर्थी को कंधा दे अपनी वफादारी का परिचय दिया है। ऐसा सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उतरी जिला परिषद सदस्य बसंती देवी ने समाजिकता अवधारणा को दरकिनार करते हुए अपने ड्राइवर की शव यात्रा में बेटों की तरह भूमिका निभाई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बसंती देवी के सब से पुराने ड्राइवर लगभग 75 वर्षीय रामशरूप राजवंशी की मौत रविवार को उनके आवास पर अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। आगे-आगे महिला जिला परिषद सदस्य अर्थी को कंधा देकर चली रही थी और पीछे-पीछे गांव-समाज के लोग। नजारा देखने लायक था। जिला परिषद सदस्य बसंती देवी ने रोते रोते बताया कि काफी दिनों से हमारे यहां रह कर ड्राइवर का काम करते आ रहे थे इनका घर बगल के गांव कोलडीहा में होते हुए भी हमेशा हमारे आवास पर रहा करते थे।
हम लोगो के बीच अपना परिवार बनकर हर काम में साथ दिया करते थे। मरने से पूर्व कहा करते थे देवी जी मेरी मौत आप के ही दरवाजे पर होगी और आप हमारे अर्थी को कंधा जरूर देना सो आज उनकी कही हुई बातें सच साबित हुई । उनके अचानक चले जाने से हमारे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। उनका अंतिम संस्कार गांव के घाट पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण व नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया।
आषाढ़ महीना समाप्ति व श्रावण के प्रवेश के बावजूद आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं किसान
नवादा : जिले में अषाढ़ मास की समाप्ति व श्रावण माह के प्रवेश के बावजूद किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ऐसा अबतक पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने व भूगर्भीय जलस्तर में बृद्धि नहीं होने के कारण हो रहा है। जिले में सामान्य बर्षापात 261.60 mm के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 235.5mm दर्ज की गयी है। फसल अच्छादन अंतर्गत धान बिचड़े का शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया है। धान रोपनी 1132 हेक्टेयर में मक्का 588.46 हे०, मडुवा 137.8 हे० दलहन 871.34 हे०, तेलहन 173.27 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है एवं आच्छादन जारी है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभुक किसान का भौतिक सत्यापन एवं ई केवाईसी किया जा रहा है।
कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत 637 कृषि यंत्रों का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है जिसमें 382 किसानों के द्वारा यंत्र का क्रय किया जा चुका है। जिले में कुल 13100 मिट्टी के नमूने की जांच की जानी है जिसके विरुद्ध 3060 मिट्टी नमूने की जांच की जा चुकी है शेष नमूनों का विश्लेषण जारी है तथा यह सितंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत काशीचक एवं पकरीबरमा में 1489 मिट्टी के नमूने जांच किये जाने थे जो शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।
उद्यान विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार से आम और केले के पौधों का लक्ष्य के अनुसार आवेदक किसानों के बीच वितरण किया जाएगा एवं जिले में पहली बार 800 नारियल के पौधों का वितरण करने का लक्ष्य है जिसके लिए आवेदन लिया जा रहा है| पौध संरक्षण अंतर्गत 42 पौध संरक्षण पाठशाला चलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसे संचालित करने हेतु किसानों का चयन किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट