नवादा : साइबर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर से साइबर अपराधी को धर दबोचा है। अपराधी के पास से विभिन्न बैंक की पांच पासबुक समेत छह एंड्राइड मोबाइल जब्त किय गया है ।साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसआइ नेहा कुमारी के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर नगर क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले में एक ठिकाने से एक साइबर अपराधी को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में साइबर अपराध से जुड़े कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उक्त ठिकाने से पांच बैंक की पासबुक व छह मोबाइल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधी के अन्य साथी भागने में सफल रहे।
अपराधी मूलतः वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी नरेश यादव का बेटा जितेंद्र कुमार है, जो ठिकाने बदलकर नवादा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले में अस्थायी तौर पर रह कर साइबर ठगी का काम कर रहा था। साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगो से साइबर ठगी किया करता था। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बता दें इन दिनों साइबर अपराधी अपना ठिकाने बदल-बदल कर साइबर ठगी का धंधे कर रहे हैं। जिले के वारिसलीगंज, पकरीबारवां, काशीचक तथा नालंदा जिले का कतरीसराय साइबर अपराधियों का हब माना जाता है। इन इलाकों में साइबर अपराध से काफी धन अर्जित किया गया है, लेकिन, पुलिस दबिश से अधिकांश साइबर अपराधियों ने शहर को अपना ठिकाना बना रखा है। साइबर अपराध रुकने के बजाय दिनों दिन सुरसा की भांति पैर फैलाने में लगा है।
भईया जी की रिपोर्ट