नवादा : जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार छप्पर चढ़कर बोलने लगा है। बावजूद समाहर्ता को इसकी गूंज सुनाई नहीं दे रही है। रजौली बीआरसी में एक ही स्थान पर पन्द्रह से अधिक वर्षों से कर्मचारी जमे हैं जिससे भ्रष्टाचार चरम पर है तो एक मामला पकरीबरावां से सामने आया है जहां वरीय के बजाय कनीय को वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंप रखा है। हालात यह है कि नामांकन से लेकर हर कार्य में मनमानी वसूली की जा रही है। जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के महंत गणेश दत्त पुरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढ़ा की। उनकी काली करतूतों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में विद्यालय में अध्ययन रत छात्राओं द्वारा विधालय के प्रभारी दिलीप कुमार पर पैसा लेन-देन का आरोप लगा रही है। विधालय में प्रायोगिक परीक्षा में इंटर के विद्यार्थीयों से 600 रू प्रति छात्र एवं 10वीं के विद्यार्थीयों से 300 रू प्रति छात्र वसूली की गयी। वर्ग नवम् में नामांकन के लिए प्रति छात्र 650 रू लिया गया। आश्चर्य तो यह कि किसी भी छात्र को पावती रशीद नही दिया गया। वर्ग नवम् से दसवीं में प्रवेश कराने के लिए प्रति छात्र 650रू लिया गया उसे भी रसीद नही दिया गया। सभी का रसीद एक दिन दिनांक 31/07/2025 को तीन शिक्षकों के द्वारा एक ही दिन काट कर रख लिया गया लेकिन किसी छात्र को नहीं दिया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार नियोजित ( 9-10) के शिक्षक हैं और सारे नियम कानून कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कनीय शिक्षक होने के बावजूद प्रभारी बने हुए हैं। उनका कहना है कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता क्योंकि मैं जिला कार्यालय को पैसा देते रहेंगे प्रभारी बने रहेंगे। इनके विरुद्ध विधालय के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कार्रवाई तो दूर अबतक मामले का संज्ञान तक नहीं लिया गया। अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो इसकी जांच हो भी पायेगी इसमें संदेह है।
भईया जी की रिपोर्ट