नवादा : जिले की महान विभूतियों में शुमार, जनसेवक और दीनबन्धु स्व जेहल प्रसाद की नौवीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को उनके पैतृक निवास पथरा इंग्लिश स्थित स्मारक स्थल पर हजारों नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद भव्य पंडाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने की।
मंच का संचालन वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी प्रिन्स तमन्ना ने किया । सभा का मुख्य केंद्र हाल ही में पूरी तरह से दोषमुक्त होकर जेल से बाहर आये पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद बने रहे। वक्ताओं की लंबी सूची को निपटाने के लिए संचालक ने 2 मिनट का समय निर्धारित किया था किन्तु भावनाओं की बाढ़ समय सीमा की बांध को तोड़ते चला गया और वक्ताओं के उद्घार का सिलसिला देर तक चलता रहा । राजबल्लभ प्रसाद भी आखिरी वक्ता तक मंच पर डटे रहे और शुभचिंतकों की शुभकामनाएं स्वीकार करते रहे।
वक्ताओं ने स्व जेहल प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए पथरा इंग्लिश गाँव की माटी को चंदन की तरह पवित्र सुगन्धित एवं वीरधरा बताया जहाँ स्व जेहल प्रसाद सा महान विभूति, स्व कृष्णा प्रसाद सा जननायक, राजबल्लभ प्रसाद जैसा गरीबों वंचितों और दर्दमंदो के हमदर्द, श्रीमती विभा देवी जैसी वीरांगना नेत्री और अशोक कुमार जैसा सर्वमान्य नेता पैदा हुए। खास कर जिले के लिए राजबल्लभ परिवार के अवदानों की सभी वक्ताओं ने खुलकर चर्चा की और श्री राजवल्लभ प्रसाद के नेतृत्व में फिर से नवादा के सर्वांगीण विकास की कामना की । पुण्यतिथि समारोह में एक तरफ भावुक वक्तव्य हुए तो दूसरी ओर अपने प्रिय नेता की दोषमुक्त रिहाई की ख़ुशी भी व्याप्त रहा।
बीच-बीच में धर्मेन्द्र सत्येंद्र की जोड़ी और छोटू छलिया की संगीतमयी प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में उत्साह भर दिया। मुख्य वक्ताओं में भारत सरकार के पूर्व मंत्री देवेन्द्र यादव, रजौली विधायक प्रकाशवीर , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, सदस्य नितीश राज, वसंती देवी, पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, पूर्व प्रमुख कुलदीप यादव, गोविंदपुर के पूर्व प्रत्याशी रंजीत यादव, बीजेपी नेता प्रो विजय कुमार सिन्हा, सीपीएम नेता नरेशचन्द्र शर्मा, सीपीआई नेता अर्जुन सिंह समेत सभी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल थे । मौके पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें मुफ़्त इलाज और दवाइयों की व्यवस्था की गई थी।
भईया जी की रिपोर्ट