नवादा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का मंगलवार को तीसरा दिन है। राहुल ने नवादा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोग हैं, जिनका वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग में पार्टनरशिप है। संविधान सभी को अधिकार देता है, जिसे पीएम मोदी और अमित शाह छीन रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक करोड़ वोटों की चोरी हुई। चुनाव आयोग नहीं बता रहा कि ये लोग कौन हैं। अब बिहार में नए तरीके से चोरी हो रही है, जिसे हम नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग को जब तक झुकाएंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। राहुल-तेजस्वी की यात्रा सुबह करीब 11.15 बजे नवादा पहुंची। उन्होंने काशीचक निवासी सुबोध सिंह से मुलाकात की। सुबोध का नाम एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।
हंगामा कर रहे भाजपा नेताओं का राहुल गांधी ने किया अभिवादन
हिसुआ से भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। वे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से तुरंत कांग्रेस विधायक का पोस्टर हटाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जब राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजरा तो हिसुआ थाने के अंदर से भाजपा नेता मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। यह देख राहुल वहां कुछ सेकंड रुके, उन्होंने हाथ हिलाकर भाजपा नेताओं का अभिवादन किया। उन्हें थम्स-अप कर वे मुस्कुराकर आगे बढ़ गए।
राहुल की यात्रा का नवादा जिले में प्रवेश
राहुल गांधी का काफिला एनएच-20 होते हुए सुबह 9.50 बजे तुंगी बाजार पहुंचा, जहां उन्होंने नवादा जिले की सीमा में प्रवेश किया। यहां महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेता और समर्थक झंडे-बैनर के साथ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। काफिला यहां से मंझवे बाजार होते हिसुआ बाजार की ओर बढ़ा। रास्ते में हर जगह लोग स्वागत के लिए झंडे और बैनर लेकर खड़े थे। महागठबंधन के नेताओं ने हाथ हिलाकर और जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया।
भईया जी की रिपोर्ट