नवादा : अवैध वसूली मामले में जेल भेजे गये गोविन्दपुर के उत्पाद दारोगा (एसआई) नीतीश कुमार पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। दारोगा की गिरफ्तारी से संबंधित मामले की जानकारी मुख्यालय को दे दी गयी है। इस मामले में नवादा के अधीक्षक, मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा द्वारा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षक स्तर से रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके आधार पर विभाग द्वारा निलंबन समेत अन्य विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। मामला गोविन्दपुर के उत्पाद दारोगा द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के आरोपों से जुड़ा है। मामले में उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो के साथ ऑन द स्पॉट पकड़े गये ड्राइवर समेत पांच लोगों की निशानदेही व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया था। 2024 बैच के उत्पाद दारोगा नीतीश कुमार जमुई जिले के कौरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ के मूल निवासी हैं।
दर्ज है छह पर गोविन्दपुर में प्राथमिकी
इस मामले में गोविन्दपुर थाने में छह आरोपितों के विरुद्ध धमकी देकर अवैध वसूली के आरोप में मामला दर्ज है। रोह थाना क्षेत्र के सिउर गांव के नीतीश कुमार द्वारा 14 अगस्त को दर्ज गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-250/25 में 11 अगस्त की रात झारखंड से बाइक से लौट रहे चार युवकों से 14 हजार नगद व एक सोने की छिनतई व अवैध वसूली का आरोप है। साथ ही दारोगा के इशारे पर एक स्कैनर पर 34 हजार रुपये लेने के भी आरोप हैं। नीतीश के मुताबिक घटना के वक्त वह और उसका एक अन्य साथी झारखंड से शराब पीकर लौट रहे थे। पांच लोगों ने उनसे जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली की और बाद में दारोगा नीतीश भी स्कॉर्पियो से वहां पहुंचे।
14 को रोह पुलिस ने पांचों को पकड़ा। बताया जाता है कि सीमेंट लदे एक ट्रक से पांचों आारोपितों द्वारा महावरा मोड़ के समीप वसूली की जा रही थी। इसी शिकायत पर रोह पुलिस ने पांचों को स्कॉर्पियो समेत पकड़कर गोविन्दपुर पुलिस को सौंप दिया था। इनमें स्कॉपिर्यो का ड्राइवर पकरीबरावां के गोपालपुर का सचिन राज, दारोगा का कथित भांजा लखीसराय के किउल वंशीपुर का राजाराम व गोविन्दपुर के पिपरा का नीतीश कुमार, नीरज कुमार व सुधीर कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उत्पाद विभाग का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो नंबर बीआर 27 आर 8751 जब्त कर लिया था।
भईया जी की रिपोर्ट