-चाय की दुकान पर रुके ट्रक से स्थानीय युवक ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
नवादा : जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव में एक ट्रक गुप्ता चाय दुकान के पास रुकी। दुकान संचालक चंदन कुमार को ट्रक में 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। चंदन सूचना स्थानीय युवक राहुल को दी। ट्रक की तलाशी के क्रम में अजगर पर नजर पड़ते ही उसने अयान को बुलाया।
अयान व राहुल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अजगर को ट्रक से बाहर निकाल बोरे में बंद कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।चूंकि ट्रक झारखंड से आ रहा था। समझा जाता है कि कहीं जंगल के पास ट्रक रुकने के बाद प्रवेश पर गया होगा। 15 फीट का अजगर देखने होटल के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
भईया जी की रिपोर्ट