नवादा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में 20 सूत्री कार्यालय का जिला प्रभारी मंत्री ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार-सह-जिला प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार तथा नवादा सांसद, विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के उपरांत प्रभारी मंत्री ने उपस्थित 20 सूत्री के उपाध्यक्षों एवं सदस्यों से जिले में सकारात्मक, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 20 सूत्री के माध्यम से जिले के विकास एवं जनकल्याण की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए।
भईया जी की रिपोर्ट