नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायत राज विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पंचायतों के विकास कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट स्थापना का कार्य प्राथमिकता से किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने गुणवत्ता एवं नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि लाइट लंबे समय तक सुचारू रूप से कार्यरत रहें। जांच में पाया गया कि कौआकोल, पकरीबरावां एवं नरहट प्रखंडों में सोलर लाइट अधिक खराब हैं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी खराब लाइटों की शीघ्र मरम्मति कराई जाए, अन्यथा गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से 21 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं, जिनमें 06 पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 15 का कार्य एक माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा प्रथम चरण में 59, द्वितीय चरण में 17 और एलईओ द्वारा 20 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य कराया जाना है।
कुल 96 भवनों के निर्माण को एकरारनामा के आलोक में समय पर पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। साथ ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। समीक्षा के क्रम में 15वीं वित्त में ई-ग्राम पंचायत पोर्टल पर पंचायत स्तर पर औसत से कम व्यय करने वालों से स्पष्टीकरण मांगा गया। ई-ग्राम कचहरी में शून्य केस दर्ज वाले पंचायतों में अधिक से अधिक मामले दर्ज कराने तथा स्थानीय लोगों को केस दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश बीपीआरओ को दिया गया।
आरटीपीएस के तहत दी जाने वाली सेवाओं की समयबद्धता पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाओं एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध कराए जाएं। सेवाओं की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग करने तथा अनावश्यक विलंब को रोकने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंचायत सरकार भवनों में कार्यपालक सहायकों की शीघ्र प्रतिनियुक्ति करने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी,सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।