– आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथ जाम
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद चैनपुरा में सीमेंट फैक्ट्री के पास सड़क हादसा हुआ। ईंट से लदे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार मां की घटनास्थल पर मौत हो गई। बेटे को गंभीर हालत में पावापुरी बीम्स रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि अरविंद राम की पत्नी गायत्री देवी एकमात्र पुत्र दिलखुश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से वारिसलीगंज आ रही थी। अचानक ईंट लदे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुत्र को पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाना मोड़ के पास रखकर जाम कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित रहा। बाद में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा के समझाने बुझाने पर काफी देर बाद जाम वापस लिया जा सका। मृतका के पति चेन्नई में काम करते हैं। मौत की सूचना उपलब्ध करायी गयी है। मृतका अपने पीछे दो पुत्रियां व एकमात्र पुत्र छोड़ गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट