– मोबाइल में फोटो लेने को लेकर विवाद, तीसरी लड़की ने किया बीच-बचाव
नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर में दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मोबाइल में फोटो लेने को लेकर हुई। दोनों लड़कियों के बीच फोटो लेने का विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे से मारपीट करने लगीं। हांलांकि तीसरी लड़की ने मामले को शांत करवाया।
बता दें श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया था। मौके पर महिला – पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस क्रम में लोगों ने जमकर सेल्फी के साथ मोबाइल में फोटो कैद कर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एक लड़की ने दूसरे का फोटो कैद किया तो नागवार लगा तथा पहले फोटो डिलीट करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर दोनों आपस में भिड़ गई। तीसरे के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन तब तक मौजूद लोगों ने फोटो – वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वैसे दोनों कहां की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
भईया जी की रिपोर्ट