– डीडीसी ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
नवादा : खेल भावना और उर्जा से सराबोर माहौल में रविवार को नवादा के ऐतिहासिक हरिश्चंद्र स्टेडियम में मसाल खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 10 से 13 अगस्त तक चलेगी, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल जैसे रोमांचक खेलों में हजारों खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा रानी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। जिला खेल पदाधिकारी रवि जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि वारिसलीगंज विधानसभा की विधायिका अरुणा देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
शुभारंभ समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के जोशीले मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। आकाश में उड़ते रंग-बिरंगे बैलून ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। राज्य स्तरीय खिलाड़ी कोमल कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन और खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी (अंडर-14 एवं अंडर-16 बालिका वर्ग) तथा एथलेटिक्स (अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग) की स्पर्धाएं हुईं, जिसमें कबड्डी के 44 विजेता और 37 उपविजेता घोषित हुए। कल 11 अगस्त को रोमांचक फुटबॉल मुकाबले होंगे।
स्काउट एंड गाइड की कलर पार्टी ने ड्रम सेट की धुन पर शानदार मार्च पास्ट कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिले के 35 शारीरिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। तकनीकी पदाधिकारियों में शिव कुमार प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, आनंद कुमार आनंद, अमन कुमार, सुधाकर शर्मा, सुभाष प्रसाद, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, शिवनंदन प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, राजीव कुमार, राजीव नयन, अराधना कुमारी, स्वाति कुमारी, राजेश कुमार, रीना रंजन, मनोरंजन कुमार तथा संतोष कुमार मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट