नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति के संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र दामोदरा गांव निवासी लखन यादव के 40 वर्षीय पुत्र विनय यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विनय यादव की शादी वर्ष 2016 में गोविंदपुर प्रखंड के बनिया बिगहा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव निवासी गणेश सिंह की पुत्री मुन्नी कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही विनय यादव अपनी ससुराल में रहकर ऑटो रिक्शा चलाने का कार्य करता था। दंपती को एक पुत्री है। दोनों पति-पत्नी विकलांग और सरकारी पेंशनधारी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही बनिया बिगहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार मौके पर पहुंचे । ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व मृतक ने अपनी पेंशन की पूरी राशि खर्च कर दी थी। इसके बाद पत्नी मुन्नी देवी से उसकी पेंशन के पैसों की मांग करने लगा। पत्नी द्वारा पैसे देने से इन्कार किये जाने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इस दौरान गुस्से में आकर विनय यादव ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन और ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के निर्देश पर एएसआइ रामबली प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भेज दिया।
इस बीच, मृतक की मां चिंता देवी ने गोविंदपुर थाने में आवेदन देकर अपनी बहू मुन्नी देवी और उसके भाई शंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आवेदन में कहा गया है कि दोनों ने मिलकर उनके पुत्र को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट